गंजबासौदा में गंज पुल से अंबा नगर चौराहा मार्ग एवं बर्रीघाट पुल से आवागमन बंद।
एसडीओपी मनोज मिश्रा ने दी समझाइस पुल के ऊपर पानी होने के बाद नदियों को पर ना करें।
विदिशा:-बेतवा नदी पर बने गंज पुल और बर्रीघाट पुल डूब जाने के बाद रास्तों को बंद किया गया है।
सड़क मार्ग के दोनो पुलो के दोनो तरफ बैरिकेड लगाकर और कोटवारों को तैनात कर परिवहन को रूकवाया गया है ।
बासौदा में बेतवा नदी का गंज पुल, पुल पर 4 फुट ऊपर पानी आ जाने से इसी प्रकार बर्रीघाट पुल पर भी बेतवा का जलस्तर पुल से 3 फुट ऊपर है जिससे ये पुल भी डूब गया है ।
गंजबासौदा एसडीओ पी मनोज मिश्रा ने आमजन से अपील की है ।की पुल पुलियों पर पानी होने के बाद उनसे ना निकले अपनी जान जोखिम में ना डालें ।