चारों धाम मंदिर नटेरन में संत श्री पूरण दास जी महराज के सानिध्य में चल रहा अखंड भजन कीर्तन।

 चारों धाम मंदिर नटेरन में संत श्री पूरण दास जी महराज के सानिध्य में चल रहा अखंड भजन कीर्तन।

विदिशा:-नया गोला चारों धाम मंदिर मैं श्री श्री 1008 संत महत श्री पूरण दास जी महाराज के सानिध्य में अखंड भजन कीर्तन चल रहा है ।जिसमें देवपुर धाम से श्री द्वारकाधीश मंदिर के अध्यक्ष विनय सिंह यादव द्वारा वृक्षारोपण के लिए  पौधे लाकर लगवाऐ, पारिजात, अपराजिता, शमी, आवला, आदि कई तरह के पेड़ों का वृक्षारोपण करवाया गया । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री गणेश दास एवं अतिथि संत श्री केशव दास आश्रम माधगन लटेरी तहसील से उपस्थित रहे, एवं पत्रकार हाकम सिंह रघुवंशी पत्रकार कमलेश रघुवंशी  उपस्थित रहे

मंदिर में आसपास के सभी ग्रामों के भक्तजन आकर भजन कीर्तन में ड्यूटी देते हैं , बेलनारा से ओमकार जाटव, कन्हैया वंशकार, ओम प्रकाश, ग्राम जौहद से हरनाम सिंह राजपूत, धन सिंह लोधी लखन दास बैरागी, गजराज सिंह मीणा, राहुल लोधी, हरिराम ,बबलू ,आदि अनेक भक्तजन उपस्थित रहे  ।

श्री श्री 1008 श्री पूरण दास जी महाराज ने आसपास के समस्त भक्तों को भजन में आने के लिए आमंत्रित किया है


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post