तेज हवाओं के साथ रात भर हुई झमाझम बारिस, बेलकुण्ड व मौरी नदी उफान पर, छोटी पोंड़ी एवं शुक्ल पिपरिया के कुछ मकानों में घुसा पानी।

 तेज हवाओं के साथ रात भर हुई झमाझम बारिस, बेलकुण्ड व मौरी नदी उफान पर, छोटी पोंड़ी एवं शुक्ल पिपरिया के कुछ मकानों में घुसा पानी।

कटनी:-कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में नदी नाले उफान पर हैं।विगत 24 जुलाई को हुए बाढ़ आपदा से लगभग 12 गाँव जलमग्न हो गए थे लोगों के मकान डूब जाने की वजह से काफ़ी मकान धरासाई हो गए लोग बेघर हो गए। हालांकि शासन प्रशासन द्वारा राहत शिवर बनाये गए थे जिसमे लोगों को सहारा मिला, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन भी पूरी सक्रियता के साथ प्रभावितों की मदत मैं लगा रहा।प्रभावितों के रहने खाने चाय नास्ता की व्यवस्था की गई। जैसे ही बाढ़ के हालात ठीक हुए लोगों को उनके घर भेज दिया गया। प्रभावितों के लिए कुछ अनाज की व्यवस्था की गई। बाढ़ से पीड़ित हुए लोगों की पूरी ग्रहस्थी का सामान ख़राब हो गया। राजस्व विभाग द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। निश्चित ही शाशन द्वारा मुआवजा मुहैया कराया जायेगा। वहीं भाजपा से विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरंतर दौरा कर लोगों को सांत्वना दिया जा रहा है। तथा शासन द्वारा सर्वे के आधार पर हर संभव मदत का आश्वासन दिया गया है।अभी हाल मैं बाढ़ प्रभावित जिनके मकान गिर गए हैं। विधायक द्वारा तिरपाल व मच्छरदानी वितरण किया गया।ग्रामपंचायत इटौली सरपंच पती व समाजसेवी प्रकाश बागरी द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों की मदत के लिए पचास हजार रूपये का चैक कलेक्टर कटनी को सौंपा गया है। तथा प्रभावितों को लगभग बीस हजार के तिरपाल बाँटे गए हैं। कुछ अन्य समाजसेवीयों द्वारा भी प्रभावितों की मदत की गयी है। बाढ़ से प्रभावित लोग अपने घरों की साफ सफाई कर रहे थे। बचे हुए सामान का रख रखाव कर रहे थे। की अचानक कई घंटो से हो रही वारिस से सहम गए तथा कल रात्रि में तेज हवाओं के साथ हुई भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए तथा ग्राम छोटी पोंड़ी एवं शुक्ल पिपरिया के कुछ घरों में पानी घुस गया। जिससे बाढ़ से प्रभावित सभी ग्रामों में दहसत का माहौल बना हुआ है। छोटी पोंड़ी से सचिव ग्रामपंचायत तथा समाजसेवी महेन्द्र चौहान, लक्ष्मी पटेल, सोनू चौहान, शुक्ल पिपरिया से रोजगार सहायक सचिव अजय कोरी, विनोद पटेल, मगरू पटेल सहित दोनों ही ग्रामों के अनेकों लोग बाढ़ से जिनके मकानों में पानी घुस गया है उनकी पूरी सक्रियता से मदत करने में लगे हुए हैं। बेलकुण्ड नदी का पानी गार्राघाट पुल के काफ़ी ऊपर होने के कारण रोड बाधित है। पानी का माहौल बना हुआ है भाजपा विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह, भाजपा जिला मंत्री विजय दुबे,जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे,महामंत्री आशीष चौरसिया,पिछड़ा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष संदीप सोनी, डॉ यतीन्द्र मुन्नू गौतम,ने बाढ़ ग्रस्त सभी ग्रामों के लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post