पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कटनी पुलिस ने जन्माष्टमी पर्व के मध्य नजर किए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कटनी पुलिस ने जन्माष्टमी पर्व के मध्य नजर किए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

कटनी:-श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन में कटनी पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं।  जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में जिला कटनी पुलिस अलर्ट है। सुरक्षा के लिहाज से जिलेभर में व्यापक पुलिस प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारियों को कड़ी सतर्कता व चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जन्माष्टमी के त्यौहार को देखते हुए मंदिरों के आसपास और बाजारों में असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने और उन पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस मोबाइल तथा पैदल गश्त पार्टियां तैनात रहेगी। मंदिरों के आसपास तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों मे गश्त पार्टियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post