कलेक्टर ने जनसुनवाई में मौके पर ही छात्रा के आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कार्य पूर्ण कराया।
छात्रा मायावती को अब शैक्षणिक कार्यों व योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में परेशानी नहीं होगी।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज मंगलवार को जनसुनवाई में विदिशा के ग्राम बैलानारा निवासी छात्रा मायावती अहिरवार के आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कार्य को दुरुस्त कराकर मौके पर ही आधार कार्ड का प्रिंट आउट छात्रा को प्रदान किया है। जनसुनवाई में कुछ ही समय में अपनी समस्या का निराकरण हो जाने पर छात्रा सुश्री मायावती अहिरवार प्रसन्न मुद्रा में अपने घर की ओर रवाना हुईं हैं। छात्रा मायावती ने बताया कि आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार हो जाने से अब वह चिंता मुक्त हो गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह विदिशा के शासकीय कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं जबकि उनका आधार कार्ड शहडोल जिले का है जिसमें जन्मतिथि सुधार ना होने के चलते उन्हें शैक्षणिक कार्यों में बहुत परेशानी हो रही थीं लेकिन अब जनसुनवाई में जन्म तिथि सुधार हो जाने से यह सभी कार्य बिना किसी परेशानी के पूरे हो सकेंगे।
छात्रा मायावती अहिरवार पिछले कुछ समय से आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कार्य के लिए यहां-वहां भटक रही थीं। उन्होंने बताया कि उनका जन्म शहडोल जिले में हुआ था परंतु वर्तमान में वह विदिशा के बेलानारा ग्राम में निवास करती हैं शहडोल जिले में जाकर भी उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया ताकि उनके आधार कार्ड में जन्मतिथि का सुधार कार्य हो सके और शिक्षा से संबंधित कार्यों में रुकावट ना हो और वह अपनी पढ़ाई जारी रख सकें इसके उपरांत भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ था। दरअसल छात्रा मायावती अहिरवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में फस्र्ट ईयर की छात्रा हैं। जन्मतिथि में सुधार ना होने के चलते वह सेकंड ईयर की एग्जाम फीस जमा करने में असमर्थ थीं। इसके उपरांत आज जब जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह के पास पहुंचकर जैसे ही आवेदिका ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया तो कलेक्टर ने आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए छात्रा की जन्म तिथि का सुधार कार्य संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर कुछ ही समय में करा दिया। यह कार्य पूर्ण हो जाने पर अब छात्रा को शैक्षणिक कार्यों जैसे फीस जमा करने से लेकर अन्य आवश्यक कार्यों और शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी।