जिला कौशल समिति की बैठक संपन्न।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में जिला कौशल समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले की कौशल विकास कार्य योजना पर चर्चा करने के साथ-साथ पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए केंद्र स्थापित कर प्रशिक्षण प्रारंभ किए जाने विषय पर भी चर्चा की गई।कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कौशल समिति की बैठक में निर्धारित एजेंडा बिंदु अनुसार जिले में रोजगार बढ़ाने के प्रयासों पर विशेष बल दिया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कौशल समिति की बैठक में जिले में स्थित वर्कफोर्स एवं कौशल एवं रोजगार संबंधी संभावनाएं, विभिन्न विभागों द्वारा कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने हेतु प्रस्ताव, जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय आईटीआई द्वारा लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव, विभिन्न संस्थाओं विभागों द्वारा लघु अवधि प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग, जागरूकता, सेमिनार कार्यक्रमों का आयोजन, विभिन्न संस्थाओं विभागों द्वारा विगत वर्ष आयोजित लघु अवधि प्रशिक्षण के लिए काउंसलिंग, जागरूकता, सेमिनार प्रशिक्षण कार्यक्रमों के नामांकन प्रशिक्षण प्रमाण एवं प्लेसमेंट के अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु प्रशिक्षण केंद्र स्थापना विषय पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसमें जिले की सभी शासकीय आईटीआई द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं तथा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए जॉब रोल का चयन किए जाने हेतु भी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया है।