अतिवृष्टि के चलते कलेक्टर की जिले वासियों से अपील - निर्माणाधीन जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों और घरों के पास नहीं जाएं

 अतिवृष्टि के चलते कलेक्टर की जिले वासियों से अपील - निर्माणाधीन जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों और घरों के पास नहीं जाएं

कटनी:-कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव ने जिले में जारी बारिश के मद्देनजर नागरिकों से एहतियातन निर्माणाधीन, जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों और घरों आदि से सुरक्षित दूरी बना कर रहने की अपील की है। बारिश के दौरान निर्माणाधीन घर व भवन के समीप नहीं जाने का आग्रह किया है।

कलेक्टर ने कहा है कि खुद भी सावधान और सतर्क रहें तथा दूसरों को भी निर्माणाधीन घर और भवनों के समीप नहीं जानें दें। विशेष कर अभिभावक और पालक बच्चों पर खास ध्यान दें कि वे खेल -खेल में ऐसे निर्माणाधीन भवनों और बढ़े जल स्तर वाले नदी -नालों, पुल- पुलियों के समीप नहीं जायें। निर्माणाधीन भवनों और घरों की दीवारों पर छत नहीं बन पाने की वजह से बारिश से दीवारें पर्याप्त गीली हो जाती है, जिनके ढहने और गिरने की संभावना बनी रहती है। इसलिए इनसे पर्याप्त और  सुरक्षित दूरी बना कर रखने का आग्रह कलेक्टर श्री यादव ने जिलेवासियों से किया है।

            कंट्रोल रूम एवं घाट निरीक्षण

इधर कलेक्टर श्री यादव ने कटनी नगर के बढ़े जल स्तर वाले घाटों और सड़कों का रविवार की सुबह 5 बजे  ही निरीक्षण करना शुरू कर दिया था। साथ ही कलेक्टर श्री यादव ने सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके पहले कलेक्टर श्री यादव रविवार को प्रातः 4 बजे कंट्रोल रूम पहंचे और यहां मैदानी अधिकारियों से बाढ़ के हालात का जायजा लेते रहे। इसके बाद कलेक्टर ने सबेरे -सबेरे कटायेघाट, गाडरघाट,माई नदी, रपटा नदी पुल,समदडिया सिटी और कुम्हार मोहल्ला क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और बेरीकेटिंग करवा कर बढ़े जलस्तर वाले स्थानों पर आवागमन नहीं करने स्वयं लोगों को समझाइश दी। इस दौरान एस डी एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

                      प्रशासन मुस्तैद

अतिवर्षा की वजह से फंसे लोगों को बचाने के कार्य में जिला प्रशासन का अमला पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा। इधर जुहला और राहुलबाग क्षेत्र से निषाद परिवार के करीब 11 लोगों का एस डी आर एफ टीम की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। जिले में इधर रविवार को अभी बारिश में थोड़ी कमी आते ही पानी निकासी और रेस्क्यू कार्य जारी कर दिया गया है। साथ ही बढ़े जलस्तर वाले सड़क मार्गों के पुल-पुलियों की दोनों ओर से बेरीकेटिंग कर सुरक्षा के लिहाज से आवागमन रोक दिया गया है।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post