त्यौहार भाईचारे के प्रतीक शांति समिति की बैठक सम्पन्न अफवाहो पर ध्यान ना दें-कलेक्टर।

 त्यौहार भाईचारे के प्रतीक
शांति समिति की बैठक सम्पन्न
अफवाहो पर ध्यान ना दें-कलेक्टर।

विदिशा:-विदिशा जिले का इतिहास रहा है कि सभी त्यौहार भाईचारे की भावना को और अधिक बढ़ावा देते है। आगामी त्यौहारो के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों की बिन्दुवार चर्चा आज शांति समिति की बैठक में की गई। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में उन्होंने समिति के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए जन हितैषी सुझावो के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन के संबंध में विभागो के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है। 

विदिशा के पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में आगामी पर्व जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, मिलाद-उन-नवी सहित अन्य त्यौहारो के परिपेक्ष्य मैं आयोजित की गई उक्त शांति समिति की बैठक मैं सभी समुदायो के सम्माननीय प्रतिनिधिगण व समिति के अन्य सदस्यगणों के अलावा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

बैठक में साफ-सफाई, आवारा मवेशियों की रोकथाम, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा, यातायात व्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण और विसर्जन घाट पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जबावदेंही सौपी गई है संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने के उपरांत बिजली का उपयोग करे। कहीं भी कटे फटे वायरो का बिजली आपूर्ति के कार्यो में उपयोग नहीं किया जाए। त्यौहारो के दौरान बिजली की आपूर्ति सतत बनी रहें के प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को दिए गए है। 

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कहा कि चल समारोह जुलूसो के मार्ग व सम्मिलित होने वालो की संख्या को आयोजक अनुमति प्राप्ति वाले पत्रों में उल्लेख करें ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोणसे व्यवस्थाओं की पूर्ति में कोई त्रुटि ना हो पाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान ना दें। यदि कहीं किसी के द्वारा इस प्रकार के कृत करने की कोशिश की जा रही है तो अविलम्ब प्रशासन के संज्ञान में लाए ताकि वस्तुस्थिति पर त्वरित नियंत्रित किया जा सके। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जुलूस और चल समारोह जिस रूट से निकलेंगे उस मार्ग पर कहीं भी जर्जर भवन व छज्जा ना हो का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने अन्य जिलो मैं घटित दुर्घटनाओ को रेखांकित करते हुए कहा कि चल समारोह जुलूस को देखने के लिए कई बार छज्जो पर अधिक संख्या में नागरिक चढ़ जाने के फलस्वरूप जीर्ण-शीर्ण छज्जे गिरने से  अप्रिय घटना घटित हो जाती है अतः ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व में ही जीर्ण-शीर्ण भवनो ओर छतो को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए गए है। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी समारोह के आयोजन पूर्व  विधिवत सूचनाएं जिला प्रशासन को अवश्य दी जाए और ऐसे आवेदन जहां अनुमति की आवश्यकता है उस क्षेत्र के एसडीएम से विधिवत प्राप्त की जाए। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि त्यौहार खुशियों के प्रतीक है अतः जिले के सभी नागरिक सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मिलकर त्यौहारो को मनाएंगे और जिले की शांति मिसाल को बरकरार रखेंगे। 

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बैठक में कहा कि सभी बडे आयोजन स्थलों पर सीसी कैमरे लगाए जाएं ताकि निगरानी करने में और सुरक्षा के पाइंट व्यू से मदद मिल सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहे जो सोशल मीडिया पर प्रसारित होती है से स्वंय बचे और दूसरो को सुरक्षित रहने की सीख दें। यदि कहीं किसी के द्वारा किसी भी प्रकार से अप्रिय स्थिति को निर्मित करने के संकेत नजर आते है तो अविलम्ब जानकारी में लाएं ताकि हालातो पर तुरंत नियंत्रण किया जा सकें। 

उन्होंने प्रतिमा स्थल की सुरक्षा मैं आयोजक समिति के सदस्य भी सहयोग करे की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि चल समारोह में किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मूर्ति स्थापित स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध मंे भी समिति के पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई है। 

                         यातायात

त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे इसके लिए पृथक से थाना स्तर पर बैठक आहूत की जाएगी वही नियत स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यातायात प्रभावित ना हो इसके लिए आवारा पशुओं और सुअरों की धरपकड़ की जाएगी। 

                 घाटो पर सुरक्षा के प्रबंध

बेतवा नदी के चिन्हित घाटो सहित अन्य बडे सरोवरो पर सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं खासकर विशेष स्नान दिवसों पर सुरक्षा मैं किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए पूर्व में ही गोताखोरो एवं होमगार्ड सैनिको की तैनाती सुनिश्चित कराई जाएं।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post