पीएम जनमन योजना के शिविरो का आयोजन हुआ शुरू।कलेक्टर ने भ्रमण कर लिया जायजा
विदिशा:-पीएम जनमन योजना के तहत चिन्हित सहरिया जनजाति वर्ग के नागरिकों को हितलाभों से लाभांवित कराने के उद्धेश्य से जारी कार्यक्रम के अनुसार विदिशा जिले में भी शिविरो का आयोजन ग्राम स्तरों पर शुरू हुआ है।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज जिले के विभिन्न ग्रामो में पहुंचकर शासन के क्रियान्वित इस महत्वपूर्ण अभियान का धरातलीय जायजा लिया है। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सीईओ भी साथ मौजूद रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही शैक्षणिक सुविधाओं के अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों और ग्रामीणजनों से संवाद कर उसकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश विभागो के अधिकारियों को देते हुए की गई पहल व प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने विदिशा तहसील के ग्राम करारिया लश्करपुर की शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों के अध्ययापन कार्यो का जायजा स्वंय विद्यार्थी बनकर लिया। कलेक्टर श्री सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला एवं जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने विद्यार्थियों की अंतिम लाइन की खाली बेेंच पर बैठकर कक्षा नौंवी की विद्यार्थियांें के साथ जीवन विज्ञान की क्लास में कोशिकाओं और ऊतको के संबंध में शिक्षिका द्वारा दिए जा रहे लेक्चर को बारीकी से सुना है। चेप्टर समाप्ति के उपरांत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके अध्यापन कार्यो की गुणवत्ता का जायजा लिया वही भविष्य मंें क्या बनना चाहते है कि जानकारी विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरो के माध्यम से जानी है वहीं छात्राओं से विद्यालय तक आने जाने में कहीं कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है कि जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने छात्राओं से कहा कि वे निर्भीक होकर पढाई कर जिले का नाम रोशन करें। स्कूल आने-जाने के दौरान कभी भी अकेले आवागमन ना करें सभी सहेलिया एक साथ आएं-जाएं, ताकि कही कोई किसी भी प्रकार से आपको भयभीत ना कर सकें। यदि कहीं कोई किसी भी प्रकार से अवरोध उत्पन्न करता है तो अविलम्ब घर में या स्कूलो में गुरूजनो को जानकारी अवश्य देें।
कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यालय में संचालित होने वाली स्मार्ट क्लास रूमो में पहुंचकर आॅन लाइन पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कराए जाने वाले अध्यापन कार्य को भी देखा और यहां बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियो से संवाद कर आॅन लाइन पढाई और गुरूजन के द्वारा ली जाने वाली क्लास के संबंध में क्या अंतर समझते है को चर्चा कर जाना। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि आॅन लाइन क्लासो के माध्यम से ज्ञानवर्धक ऐसी चीजे बताई जाती है जो कई बार शिक्षकगण बता नहीं पाते है। उन्होंने मेहनत कर बोर्ड परीक्षाओं मंे अच्छा स्थान हासिल कर जिले के साथ-साथ परिवार को गौरवान्वित करने की अपेक्षाएं अभिव्यक्त की है।
पीएम जनमन शिविर
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने नटेरन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दीघौनी के ग्राम खेजडातिला मंे पहुंचकर पीएम जनमन शिविर के तहत संपादित किए जाने वाले कार्यो खासकर हितग्राहियों की समग्र आईडी, आयुष्मान कार्ड, ईकेवायसी जैसे महत्वपूर्ण कार्य मौके पर संपादित हो रहे है कि नहीं को जाना है। कलेक्टर श्री सिंह ने शिविर में मौजूद सीएससी सेन्टरो के प्रतिनिधियों से सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का संपादन कैसे करते है कि जानकारियां बारीकी से प्राप्त की। यहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मौजूद चिकित्सक के द्वारा नीति आयोग के द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य संबंधी छह पैरामीटरो के क्रियान्वयन हेतु किए गए प्रबंधो और लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की संख्यात्मक जानकारियों से अवगत कराया है।
कलेक्टर श्री सिंह को स्थानीय ग्रामीणजनों ने बिजली की आपूर्ति में होने वाली दिक्कतो की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर ही ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है ताकि ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की आपूर्ति के संबंध में हो रही दिक्कतो का समाधान कर बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित कराएं।
मेहलुआ चैराहा
कलेक्टर श्री सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने मेहलुआ चैराहे पर पहुंचकर किए गए प्रबंधो का जायजा लिया। यहां कलेक्टर श्री सिंह ने सडको के किनारे लग रहे हाट बाजार को सुव्यवस्थित रूप से बनाए रखने के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए है।
ग्राम रूसिया में शिविर व उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम रूसिया में पीएम जनमन योजना के तहत आयुष्मान आरोग्यम मंदिर में जारी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर सीएचओ के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाआंे के संबंध में क्रियान्वित बिन्दुओं की जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा बतलाया गया कि डिलेवरी पाइंट पर अब तक दो डिलेवरी हुई है। महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु क्रियान्वित पैरामीटरो के अनुसार संपादित होने वाले कार्यो की जानकारी दी है। शिविर में मौजूद सहरिया जनजाति की आवेदिका लक्ष्मीबाई ने बताया कि उनकी बेटी जमना बाई की शादी मुंगावली में हुई है डिलेवरी यही कराना चाहते है किन्तु कार्ड संबंधी प्रक्रिया संपादित नही हो पा रही हैं ततसंबंध में कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश देते हुए मुंगावली के स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से तमाम आवश्यक कार्यवाहियां आॅन लाइन संपादित कराकर हितग्राही को ग्राम रूसिया में ही हितलाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने एसडीएम को सम्पूर्ण प्रकरण पर नजर रखते हुए कार्यो का त्वरित संपादन कराने हेतु ताकिद किया है।
ग्राम की शासकीय उचित मूल्य दुकान में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर कार्डधारको को वितरित किए जा रहे खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया का अवलोकन किया। यहां कलेक्टर श्री सिंह ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व सेल्समैन को निर्देश दिए है कि सभी हितग्राहियों को उसी माह में शत प्रतिशत खाद्यान्न प्राप्त हो सकें कि व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जा रही है। अतः किसी भी हितग्राही को इस माह का खाद्यान्न अगले माह प्राप्त होगा। ऐसी परिस्थितियां कहीं भी नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कनिष्ठ आपूर्ति को निर्देश्ति किया है कि समय पर खाद्यान्न का उठाव कर पात्रताधारियो को समय पर खाद्यान्न मिले के शत प्रतिशत प्रबंध समय सीमा में पूरे करें।
पौधरोपण
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भ्रमण के दौरान करारिया लश्करपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में एवं कुरवाई के ग्राम मथुरापुरा में पौधरोपण कार्यो में सहभागिता निभाई हैं उक्त दोनो स्थलों पर कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा आम का पौधारोपित किया गया है। ग्राम मथुरापुरा में पर्यावरण पर आधारित पौधरोपण कार्यो को बढावा देने के लिए ग्राम के राहुल द्वारा गाए गए गीत से स्वंय राहुल ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के भ्रमण के दौरान विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी साथ मौजूद रहे।