कही कही अधिक वर्षा से तबाही मच रही है कहीं-कहीं खेतो मैं दरारे नजर आ रही हैं ।
विदिशा:-जिले के नटेरन तहसील ग्राम बेलानारा मैं इस साल वर्षा बहुत ही कम हुई है।खेतों की स्थिति देखी जा सकती है।जहां धान की खेती किसानों द्वारा धान की फसल लगाई गई है।जिसमें पानी की अति आवश्यकता है।जो आज देखने में मिल रहा है जमीन में दरारे आ गई हैं ।
इसी तरह सोयाबीन की फसल में भी फल्ली आ गई हैं इस समय दाना बढ़ाने को है पानी की अति आवश्यक है किसान की स्थिति बरसा कम होने से परेशानी बढ़ रही है वर्षा की आस लगाए हुए किसान चिंतित नजर आ रहे हैं । बेला नारा ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष वर्षा बहुत कम हुई है हमारे ग्राम में धान के खेतों में दरारें आ गई हैं ।