पुलिस की तत्परता एवं कार्य कुशलता से पानी में डूबे युवक की बचाई गई जान

 पुलिस की तत्परता एवं कार्य कुशलता से पानी में डूबे युवक की बचाई गई जान

कटनी:-आज दिनांक 01/08/2024 को दोपहर करीब 03:00 बजे सूचना मिली कि युवक सोनू पटेल पिता  भूरा पटेल उम्र 30 वर्ष नि. झिन्ना पिपरिया तालाब में डूब गया हैं । उक्त सूचना पर  डायल 100  एवं थाने का स्टाफ थाना प्रभारी दीमरखेड़ा के हमारा मौके पर रवाना हुआ घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से डियागढ़ तालाब में पानी में डूबी हुई हालत मैं उक्त व्यक्ति को बाहर निकला गया जिसे सभी लोग मृत समझ रहे थे जीवित होने की संभावना पर एवं युवक के प्राणों की रक्षा करने के मकसद से युवक को सीपीआर दिया गया सीपीआर  देते ही युवक की सांस चलने लगी जिसे तत्काल डायल 100 वाहन से पान उमरिया अस्पताल रवाना किया गया रास्ते में निरंतर सीपीआर दिया गया जिससे युवक की सांस लौट आई पान उमरिया अस्पताल पहुंचकर युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा युवक को ऑक्सीजन दिया और खतरे से बाहर होना बताया गया।

उक्त कार्य मैं महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद शाहिद खान, सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण, डायल 100 में तैनात प्र. आर.सुवचन यादव, आर. पंकज की महत्वपूर्ण भूमिका रही


               चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
            मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post