नटेरन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित तीन को त्रुटियां एवम अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर ने किया नोटिस जारी।

 नटेरन महिला एवं बाल विकास  परियोजना अधिकारी सहित तीन को त्रुटियां एवम अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर ने किया नोटिस जारी।

निरीक्षण में पाई गई कई त्रुटियां एवम अनियमितताएं

नटेरन परियोजना अधिकारी पूर्व में भी कर चुके हैं कई लापरवाही,अनियमितताएं

विदिशा:-कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने महिला एवं बाल विकास विभाग के दो परियोजना अधिकारी व एक पर्यवेक्षक के द्वारा शासकीय कार्यो के संपादन में की जा रही त्रुटियों के फलस्वरूप उन तीनो को शोकाॅज नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। समयावधि में जबाव सकारात्मक प्राप्त नहीं होेने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत राजपूत के पालन प्रतिवेदन पर विभाग के जिन तीन अधिकारियों को कारण बताओ पत्र जारी किए गए है उनमें नटेरन परियोजना अधिकारी राजेश जैन, विदिशा ग्रामीण परियोजना अधिकारी जयंती बाला आर्य और पिपलधार की पर्यवेक्षक सुनीता शर्मा शामिल है। गौरतलब हो कि जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विगत शुक्रवार को नटेरन एवं विदिशा ग्रामीण परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था वहीं पिपलधार सेक्टर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनेक अनियमितताएं परलिक्षित होने पर परियोजना अधिकारी के प्रतिवेदन पर पूर्व उल्लेखितों को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए है।

परियोजना अधिकारी राजेश जैन गुरुवार को विदिशा में दोपहर तक वी सी रह ती है लेकिन दिन भर कार्यालय नही आए पूर्व में भी समय पर कार्यालय न आने एवम मुख्यालय पर न रुकने सहित आंगनवाडी,सहायिका,कार्यकर्ताओं की नियुक्तियों में अनियमत्ताओं के आरोप भी लग चुके हैं,अब देखते हैं की ऐसी लापरवाह अधिकारियो पर कोई बड़ी कारवाही होती है या नही।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post