सांसद निधि से 6 ग्रामपंचायत को मिला फायर फाइटर पानी का टेंकर।
कटनी:-ग्रीष्मकाल में ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।इसके लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमांद्री सिंह द्वारा सांसद निधि से।बड़वारा विधानसभा अंतर्गत ढीमरखेड़ा तहसील की 6 ग्रामपंचायतों।सैलारपुर,पौनियाँ,मढ़ाना,गूड़ा,ख़मतरा व कटरिया ग्रामपंचायत को फायर फाइटर पानी के टेंकर की सौगात दी।जिसमें उक्त ग्रामपंचायतों के सरपंच एवं भाजपा से बड़वारा विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह,व जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में टेंकर वितरण किये गए।ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में हाल ही में हुए बाढ़ जैसे आपदा के विषय मैं विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह से बात की गई,तो श्री सिंह ने कहा की मेरे द्वारा एवं संगठन के सभी लोगों व शासन प्रशासन के द्वारा,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरंतर दौरा कर हर संभव मदत की गई।एवं प्रभावितों के घर घर जाकर मैंने स्वयं मुलाक़ात की व सरकार से हर संभव मदत का आश्वासन दिया।बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के प्रति मेरी सहानुभूति है,हर गाँव में सर्वे चल रहा है,सर्वे के आधार पर सरकार द्वारा लोगों को मुआवजा मुहैया कराया जायेगा।तथा जिनके मकान बाढ़ की वजह से गिर गए हैं,वो चिन्हित कर लिए गए हैं,उन्हें आवास की सुविधा दिलाई जाएगी।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम,जिलाउपाध्यक्ष सुरेश राय,उमरिया पान मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह,किसन राय,राजेश राजा चौरसिया,जनपद सदस्य श्रीकांत पटेल,अजय सोनी,रोहित कोरी,आईटी सेल से खेमचंद यादव सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।