थाना उमरिया पान पुलिस ने पकड़ा 52 तांस पत्तों पर हार जीत का दाव लगा रहे जुआरियों को।

 थाना उमरिया पान पुलिस ने पकड़ा 52 तांस पत्तों पर हार जीत का दाव लगा रहे जुआरियों को।

कटनी:-पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त अधीक्षक संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लिमनाबाद अखलेश गौर के दिए गए दिशा निर्देशन पर आज हरछट त्यौहार आगामी जन्मआष्ट्मी त्यौहार में कानून व्यवस्था की दृस्टि से क़स्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सुचना मिली की उमरिया पान शासकीय शराब दुकान के पास व शर्मा ढाबा के पीछे कुछ जुआरि तांस पत्तों में रुपय पैसे का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। मुखबिर से प्राप्त सुचना पर तत्काल थाना प्रभारी उप नी. शिद्धार्थ राय, हमराय स्टॉफ कार्य प्र. आर. 503 अजय सिंह, प्रधान आर. 228योगेंद्र सिंह, प्र. आर. 757आशीष झारिया, आर. 473सत्येंद्र चौरसिया, आर. 231रोहित झारिया, आर. क्र.745 मनोज कुम्हरे, आर. 292 अजय तिवारी, आर. 233 जगन्नाथ सिंह, आर. 645 योगेश पटेल, एवं गावाहों के उमरिया पान शराब दुकान के पास व शर्मा ढाबा के पीछे, घेराबंदी कर जुआ रेड की कार्यवाही की गई। जिसमे मौके पर जुआ खेल रहे 1.पवन लारा चौरसिया पिता स्व. बोलेराम चौरसिया, उम्र 32 साल, निवासी उमरिया पान, 2.अलोक शर्मा पिता रामकृष्ण उम्र 35 साल, 3. गगन चौरसिया पिता ओमप्रकाश चौरसिया उम्र 32 साल, 4.गुलशन पांडेय पिता स्व. बसंत कुमार पांडेय उम्र 24 साल, 5.रौनक जायसवाल पिता रमाकांत जायसवाल उम्र 30 साल, 6.संतोष कुम्हार पिता स्व. भगवान दास उम्र 39 साल, 7.सचिन असाटी पिता सुभास असाटी उम्र 25 साल, 8.सतीश चौरसिया पिता राजकुमार उम्र 33 साल,सभी निवासी उमरिया पान व 9.राकेश कुमार काछी पिता रामदास उम्र 35 साल निवासी बम्हनी, को पकड़ा गया। जिनके पास व फड़ से 52 तांस पत्ते व कुल 3770 रूपये मुताबित जब्ती पत्रक के जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

          उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका 

उक्त कार्यवाही मैं थाना प्रभारी उप. नि.शिद्धार्थ राय, प्र. आर. 503 अजय सिंह, प्र. आर. 228 योगेंद्र सिंह, प्र. आर. 757 आशीष झारिया, आर. 473 सत्येंद्र चौरसिया, आर. 231 रोहित झारिया, आर.क्र.745 मनोज कुम्हरे, आर. 292अजय तिवारी, आर. 233 जगन्नाथ सिंह, आर. 645 योगेश पटेल की विशेष भूमिका रही।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post