श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी एवं सर्वधर्म समिति द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 250 लोगों का उपचार कराया।
कटनी:-भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सम्पूर्ण भारत वर्ष मे बडे ही श्रध्दा भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ मिलकर सुंदर बाल लीलाओं की मनोहर झांकिया लगाई गई इसी संदर्भ पर विगत कई वर्षो से सबके दुख दर्द तकलीफ और उनके मौलिक अधिकार एंव कर्तव्य पर सर्वधर्म समभाव सामाजिक विकास समरसता मानवता जनहित मे लगातार काम कर रही है इसी संदर्भ मे दूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं आसपास के क्षेत्रों से आये भक्तगणों के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यनारायण मंदिर के सामने स्थित वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सिंघानियां के निजनिवास पर शिविर लगाया गया।
उक्त अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग डाॅ एम एस चंदेल,डॉ नवीन कर्ण,डॉ राम किशन यादव,शासकीय मुख्य चिकित्सालय डाॅ घनश्याम मिश्रा,डाॅ राजेश उपाध्याय.डाॅ आर एस साहू,सहित देवेन्द्र कुमार दुबे मेडिकल के विशेष सहयोग से बरसात मे छोटे बच्चों को सर्दी-जुकाम ,बुखार,सरदर्द इत्यादि दवाईयां उपलब्ध कराई गई समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने दूर ग्रामीण क्षेत्र से आन जाने वाले श्रद्घालुओं को बच्चों के जीवन को सुरक्षित रखने हेतु आसपास साफ-सफाई रखने और गढढों मे पानी जमा ना होने दे ताकि मच्छरों के आंतक से बचाव करे बच्चों के माता पिता और संग मे आये हुए अभिभावकों को समझाया उक्त आयोजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे लगभग 50 से 70 लोगों का वी पी चेकअप हुआ और नन्हे मुन्ने बच्चों को सर्दी-जुकाम और बुखार,खांसी की निःशुल्क दवा दी गई और बड़े-बुजूर्ग लोगो को कमर दर्द,घुटनों का दर्द के साथ ही खुलकर हंसते मुस्कुराते हुए जीवन की कामना की।
इस अवसर पर सर्वधर्म जनसेवा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी,अतुल सोनी यातायात महिला सोनम उईके.वार्ड पार्षद डबबू रजक,पूर्व पार्षद गौरीशंकर पटेल विशेष आंमत्रित सदस्य अमित निषादराज,रिटायर रेल्वे अधिकारी परमेश्वर राव. राजेश मरावी .सोनू कुमार इत्यादि का निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे सहयोग प्राप्त हुआ।