कटनी के बड़वारा क्षेत्र में रात्रि के समय अपने गांव जाने के लिए महिला को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-100 ने महिला को उनके घर पहुँचाया

 कटनी के बड़वारा क्षेत्र में रात्रि के समय अपने गांव जाने के लिए महिला को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-100 ने महिला को उनके घर पहुँचाया

कटनी:-जिला कटनी के थाना बड़वारा के अंतर्गत एक महिला को अपने गांव जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 में दिनाँक 24-08-2024 को रात्रि 08:22 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बड़वारा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक जगत सिंह पायलेट अशोक कुमार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि महिला को रात्रि में खराटा गाँव जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था। महिला अनीता पति रमेश कोल ने डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 स्टाफ द्वारा एफ आर व्ही वाहन से महिला को उनके गांव पहुँचाया गया। देर रात सहायता करने के लिए महिला एवं परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post