चौकी सलैया पुलिस द्वारा 01 दिन मे 19 साक्षी वारंटीयो को कड़ी मशक्कत के बाद किया न्यायालय मे पेश।

 चौकी सलैया पुलिस द्वारा 01 दिन मे 19 साक्षी वारंटीयो को कड़ी मशक्कत के बाद किया न्यायालय मे पेश।

कटनी:-पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व डीएसपी हेडक्वार्टर ऊमराव सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा के द्वारा एक टीम बनाकर न्ययालय से प्राप्त वारंटो की अधिक से अधिक तामील करने के लिए आदेशित किया गया था।

उक्त आदेश के पालन मे चौकी प्रभारी सलैया सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी द्वारा ग्राम नैगवा, खुसरा कुडाई, रमपुरा  देहात जहाँ वर्तमान में बारिश के कारण आवागमन प्रभावित है, बहुत ही मुशकिल भरे हालात मे भारी मशक्कत के बाद दिनांक 29/08/24 को 19 साक्षी वारटियो को न्यायालय मे मुताबिक न्यायालय के आदेश के पालन मे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। एक साथ 19 वारटिंयो को न्यायालय पेश करना बडी उपलब्धि है, उक्त सरहनीय कार्य मे एएसआई विजेंद्र तिवारी, आरक्षक अनिल यादव, सैनिक रमेश की अहम भूमिका रही है।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post