पनीर एवं दही का सैंपल अवमानक पाये जाने पर चार प्रतिष्ठानों के विरूद्ध अपर जिला दंडाधिकारी न्यायालय में प्रकरण दायर।

पनीर एवं दही का सैंपल अवमानक पाये जाने पर चार प्रतिष्ठानों के विरूद्ध अपर जिला दंडाधिकारी न्यायालय में प्रकरण दायर।


कटनी:-कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा चार प्रतिष्ठानों पर की गई कार्यवाही के उपरांत पनीर एवं दही के लिये गए खाद्य नमूनों की जांच रिपोर्ट अवमानक, मिथ्याछाप पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अपर जिला दंडाधिकारी न्यायालय में 4 प्रकरण दायर किए गए है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यवाही के दौरान भारत कुमार यादव हरियाणा दूध डेरी माधव नगर में पनीर का सैंपल अवमानक पाया गया था। इसी प्रकार कार्यवाही के दौरान राहुल ठाकुर श्री साई दूध डेरी सलीमनाबाद में दही एवं पनीर का सैंपल अवमानक पाया गया। जबकि साई प्रकाश सलूजा पंजाब डेरी विश्राम बाबा वार्ड में दही का सैंपल व सुभाष हल्दकार सचिन डेरी सलीमनाबाद दही, पनीर अवमानक पाया गया। न्यायालय में उक्त चारो खाद्य प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्रकरण दायर किए गए है। मिथ्याछाप प्रकरण में 3 लाख एवम अवमानक प्रकरण में 5 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है।

              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post