छोटा कछारगांव और कोठी में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
ग्रामीणों को दी गई समझाइश,
पेटदर्द, मरोड, उल्टी दस्त, बुखार आदि होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से करें संपर्क
कटनी:-ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम कोठी और छोटा कछारगांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाईयां प्रदान की गई। छोटा कछार गांव मे डॉ नुसरत जहां और पैरामैडिकल स्वास्थ्य कर्मियों ने तो कोठी गांव में डॉ सोनी ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शिविर में ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के उपाय बताये और दवाइयॉ प्रदान की।
छोटा कछार गांव मे तहसीलदार अजय मिश्रा और कोठी मे तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने पहंुचकर ग्रामीणों को साफ-सफाई और शौच से आने के बाद साबुन से हांथ धोने और भोजन करनें पहले भी हांथ धोने सहित पानी को उबालकर और छानकर पीने की समझाईश दी। इस क्षेत्र के सभी जल स्त्रोतों और हैंड पंपों में क्लोरोजनाईजेशन किया जा चुका है। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को दूषित और बासी भोजन नहीं करने और सडे -गले फल और सब्जियों का सेवन नहीं करने की भी समझाईश दी। ग्रामीणों को पेटदर्द, मरोड, उल्टी दस्त, बुखार आदि होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करनें की सलाह भी दी गई।