जुन्नारदेव जिला की बात सामने आते ही सिहोरा में बढ़ा आक्रोश,

 जुन्नारदेव जिला की बात सामने आते ही सिहोरा में बढ़ा आक्रोश,

   सरकार और नेताओं के प्रति लोगों में खींच

सिहोरा:-राजस्व विभाग द्वारा छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विधानसभा को जिला बनाने की प्रक्रिया में शामिल किए जाने वाले आदेश के सामने आते ही 23 वर्षो से जिला की आस लगाए सिहोरा वासियों में गहरा आक्रोश पनप उठा ।सिहोरा के बुद्धिजीवी लोगों ने इसे सिहोरा का अपमान बताया। नवीन सांसद बंटी साहू के पत्र पर हुई जुन्नारदेव जिले की कार्यवाही और सिहोरा के नेताओं की जिले के मामले में चुप्पी ने आक्रोश को और बढ़ा दिया।

        विधायक और संगठन से की अपील -

    जुन्नारदेव जिले की बात सामने आते ही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति हरकत में आई और उसने सिहोरा विधायक और सिहोरा भाजपा संगठन से सिहोरा जिला मामले में आगे आने की अपील की।समिति ने विधायक संतोष बरकड़े और भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से अपना और सरकार का पक्ष स्पष्ट करने का आग्रह किया।समिति ने जानना चाहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व किया गया सिहोरा जिला का वादा चुनावी हथकंडा था या उसमे कोई सच्चाई भी थी।

          चुनाव के पहले वादे अब चुप्पी -

   सिहोरा विधानसभा चुनाव के पहले सिहोरा को जिला बनाने का क्रमबद्ध आंदोलन लगातार दो वर्षो तक चला।इस दौरान दो दिन का अभूतपूर्व बंद करके जनमानस ने अपनी बात सरकार तक पहुंचाई भी थी ।चुनाव के ठीक पहले प्रत्याशी रहे संतोष बरकडे,मंत्री प्रहलाद पटेल,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और स्वयं मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने सार्वजनिक रूप से जनता से सिहोरा को जिला बनाने का वादा किया था।अगर हम देखें तो चुनाव जीतने के बाद से विधायक और संगठन ने कभी सरकार के समक्ष सिहोरा को जिला बनाने के किए गए वादे को निभाने की बात नही रखी।

        विधायक आगे आएं वर्ना आंदोलन -

    लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के रामजी शुक्ला,अनिल जैन,कृष्ण कुमार कुररिया,विकास दुबे,मानस तिवारी,सुशील जैन,संतोष पांडे,अमित बक्शी,प्रदीप दुबे,नंद कुमार परौहा,मोहनलाल गौतम,नत्थू पटेल,नरेंद्र गर्ग आदि ने कहा कि सरकार कोई भी जिला बनाए पर सिहोरा को जिला न बनाना अब सिहोरा का अपमान है।यदि सिहोरा विधायक,भाजपा संगठन और सरकार आगे नहीं आई तो एक बार पुनः जनांदोलन प्रारंभ किया जाएगा।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post