विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा परियोजना कृषि विभाग नटेरन नरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने सोयाबीन किसानों से की अपील।
विदिशा:-समस्त किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वर्तमान समय में सोयाबीन की फसल देखने में बहुत अच्छी लग रही है एवं बारिश भी रुक रुक कर हो रही है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सोयाबीन की फसल में बंपर उत्पादन होने के चांस हैं लेकिन किसान भाइयों से मेरा एक अनुरोध है कि जब भी बारिश रुक-रुक कर होती है एवं बीच में धूप पड़ती है तो सोयाबीन की फसल में स्टेम फ्लाई (तना मक्खी ) का प्रक्रोप बहुत तेजी से बढ़ता है इसीलिए किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि सोयाबीन की फसल में chlorantranliprole 18.5%w/w sc 150ml के साथ imidacloprid 17.8 % sl 70gm या imidacloprid 70% WG 70gm या chlorpyriphos 30%EC + bifenthrin 3% 700-800mlया thiamethoxam 30% fs 250 ml या thiamethoxam 12.6%+lambda cyhalothrin 9.5%zc 250gm का प्रति हेक्टेयर की दर से स्प्रे कराएं
नरेंद्र सिंह रघुवंशी विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा परियोजना कृषि विभाग नटेरन