अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए विशेष जांच टीम का गठन।

 अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए विशेष जांच टीम का गठन।

कटनी:-स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 368/24, धारा 302 भादवि के अंतर्गत अज्ञात आरोपी की तलाश एवं पतासाजी के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। इस टीम का नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) स्लीमनाबाद, अखिलेश गौर द्वारा किया जाएगा। प्रकरण की संपूर्ण विवेचना निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, अनूप सिंह द्वारा की जाएगी और उन्हें सहायतार्थ उप निरीक्षक, महिला थाना प्रभारी कटनी,रश्मि सोनकर नियुक्त की गई हैं।

विशेष जांच टीम के सदस्य हैं:

1. निरीक्षक अनूप सिंह, थाना प्रभारी माधवनगर

2. उप निरीक्षक रश्मि सोनकर, महिला थाना प्रभारी कटनी

3. सउनि संतोष सिंह

4. अविनाश मिश्रा, थाना माधवनगर

5. थाना का. प्र.आर अंजनी मिश्रा, स्लीमनाबाद

6. आर. अजय साकेत, सायबर सेल कटनी

पुलिस अधीक्षक कटनी, अभिजीत रंजन ने टीम को निर्देशित किया है कि वे व्यवसायिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुए शीघ्रता से अज्ञात आरोपी की पतासाजी सुनिश्चित करें। आवश्यकता पड़ने पर गठित टीम अतिरिक्त बल का भी उपयोग कर सकती है।

आज, जांच टीम मृतक के घर पहुंचकर परिवार जनों से मिलकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित कर रही है एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर, विवेचना को आगे बढ़ाया जा रहा है।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post