राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिए राजस्व महाभियान आज से
कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व महाअभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर राजस्व अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश.
जिले में सीमांकन और नामांतरण प्रकरणों के निपटारे हेतु पहले से चलाया जा रहा है विशेष अभियान
कटनी:-कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले में सभी राजस्व अधिकारियों को गुरुवार 18 जुलाई से शुरू हो रहे राजस्व महाअभियान के दौरान नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। नामांतरण प्रकरणों के निराकरण के लिये जिले में पहले से ही कलेक्टर के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान अब तक 8 सौ से अधिक नामांतरण प्रकरण निराकृत भी किये जा चुकें हैं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने 18 जुलाई से आयोजित हो रहे राजस्व महाअभियान को लेकर राजस्व अधिकारियों को जरूरी दिशा -निर्देश जारी किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुसार चलाये जा रहे 45 दिन के इस महाअभियान में राजस्व न्यायालयों में दर्ज समय सीमा पार कर चुके प्रकरणों के निराकरण करने विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए हैं। श्री प्रसाद ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण को गति देने पटवारियों के कामकाज की नियमित मॉनिटरिंग करने की हिदायत देते हुये अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने कहा है।
कलेक्टर ने निर्देश में कहा है कि वे खुद भी राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे और जहां भी कमियां पाई जायेंगी संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा है कि राजस्व अधिकारियों को अपनी ज़िम्मेदारियों का बेहतर तरीके से निर्वाह करना होगा तथा समय पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर नागरिकों का विश्वास जीतना होगा। श्री प्रसाद ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण और राजस्व महाअभियान में जो अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें सम्मानित किया जायेगा। जिले में हाल ही में सीमांकन प्रकरणों के निराकरण में बेहतर कार्य करने पर संबंधित एस डी एम , तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने उनके कार्यों की सराहना किया था।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाये जा रहे वर्ष के दूसरे राजस्व महा अभियान पर चर्चा करते हुये राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण करने के साथ-साथ राजस्व अभिलेख की त्रुटियों को दूर करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने राजस्व महाअभियान में प्रत्येक प्रकरण को आरसीएमएस पर दर्ज करना सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी है। श्री प्रसाद ने आरसीएमएस में दर्ज नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों का समय -सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश देते हुये कहा कि राजस्व न्यायालयों से नामांतरण और बंटवारा के पारित हुये आदेशों को राजस्व अभिलेखों में अमल में लाने की कार्यवाही 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाये।
कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान में अभिलेखों की दुरुस्ती, नक्शा तरमीम, समग्र ई-केवायसी और समग्र में खसरे की लिकिंग, पीएम किसान योजना का लाभ लेने से छूटे किसानों को योजना से जोड़ने, पीएम किसान योजना के पात्र किसानों की ई -केवायसी एवं लंबित आधार बैंक खातों को डीबीटी इनेबल करने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं।
पटवारी रहें मुख्यालय पर
कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि पटवारी मुख्यालय पर ही रहें, दक्षता के साथ कार्य करें। अभियान की हर दिन समीक्षा की जाए, साफ-सुथरा कार्य हो, अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। अभियान में नक्शा दुरुस्तीकरण का कार्य अच्छा हो।स्वामित्व योजना का लाभ दिए जाना सुनिश्चित किया जाए। बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार का पूरा प्रबंधन किया जाए।