कलेक्टर ने खसरे की त्रुटि को मौके पर दुरूस्त कराया
विदिशा:-कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त एक आवेदन का निराकरण मौके पर कराया है। बासौदा तहसील के ग्राम कबूलपुर के कृषक पपुआ पिता मंगल अहिरवार के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि उनकी भूमि खसरे में त्रुटिपूर्ण रिकाॅर्ड प्रदर्शित हो रहा है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने जारी न्यायालयीन आदेश अनुसार मौके पर ही हल्का पटवारी, तहसीलदार को त्वरित आदेशित कर रिकाॅर्ड में दर्ज त्रुटि को सुधार कराया है। उन्होंने अधीक्षक भू-अभिलेख को भूमि खसरे में त्रुटि सुधार परिवर्तन की कार्यवाही कर एक प्रति आवेदक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। अधीक्षक भू-अभिलेख कृष्णा रावत ने बताया कि कलेक्टर सर के प्राप्त निर्देशों के परिपालन में संबंधित पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार एवं एसडीएम से समन्वय स्थापित कर आनलाईन रिकाॅर्ड में न्यायालयीन आदेश अनुसार भू-स्वामी का नाम, अहस्तांतरणीय दर्ज करवाकर तत्काल निराकरण किया गया है।
आवेदक पपुओ अहिरवार ने अपनी समस्या को मिनटों में हल हो जाने से आश्चर्यजनक निगाहों से कलेक्टर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि साहब आपने तो हमाओ काम मिनटों में कर दओ नईं तो हमें कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते।