रंगनाथ पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक ही दिन में दो अपराधियों को चाकू के साथ दबोचा

 रंगनाथ पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक ही दिन में दो अपराधियों को चाकू के साथ दबोचा

कटनी:-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथनगर द्वारा अवैध हथियार रखे अपराधियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्यवाही की गई आप को अवगत करा दें कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत अभिजीत रंजन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाने के लिए आदेशित किया गया था जो थाना प्रभारी रंगनाथनगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव के कुशल नेतृत्व में थाना रंगनाथ नगर टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए थाना क्षेत्र के संभावित ब्लैक स्पॉटों पर अपराधियों को खदेड़ने का अभियान जारी रखा गया इसी दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर दो अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर दो अलग-अलग व्यक्तियों अर्जुन पूड़ी और काली कोल के अवैध कब्जे से अलग अलग 02 धारदार चाकू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव ,प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी प्र आर अर्जुन तिवारी , प्र आर सतीश तिवारी , आरक्षक शुभम , आरक्षक नवल किशोर सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post