समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने की विभागीय गतिविधियों व कार्यों की समीक्षा

 समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने की विभागीय गतिविधियों व कार्यों की समीक्षा

संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कटनी:-समय-सीमा की सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी जिला अधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिये। उन्होने सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के निराकरण में कतिपय विभागों और अधिकारियों की सुस्त कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशीलता से कार्य नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने तथा लंबित प्रकरणों का कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर 10 दिन के भीतर संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में विगत टीएल मीटिंग में दिये गये निर्देशों के इम्लीमेन्ट के लिये किये गये कार्यों की समीक्षा भी कलेक्टर श्री प्रसाद ने की।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, एसडीएम प्रमोद कुमार मिश्रा, महेश मंडलोई, राकेश चौरसिया, विकीं सिहमारे उईके, नगर निगम आयुक्त, जनपद पंचायतों के सीईओ सहित जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही। 

  क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं रोड करें दुरूस्त

 बैठक के दौरान एल एंड टी लिमिटेड कंपनी द्वारा छपरवाह से भारी वाहन निकालनें के दौरान चार विद्युत पोल एवं रोड क्षतिग्रस्त होने के संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विद्युत विभाग एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली जाकर बैठक में उपस्थित एल एंड टी के प्रतिनिधि को पोल एवं सड़क की मरम्मत करानें के निर्देश दिए गए। इस दौरान माधवनगर से मानसरोवार इमलिया मार्ग की सड़क का नियमानुसार संधारण करनें हेतु नगर निगम एवं लोकनिर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।

       राजस्व महाभियान -2.0 की समीक्षा

 जिले में संचालित राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत निराकृत राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लक्ष्य के अनुरूप निराकृत प्रकरणों की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त काते हुए प्रकरणों के निराकरण में गति लाने की हिदायत दी गई। अभियान के दौरान लंबित पीएम ई-के.वाय.सी के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण कराने तथा अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं किये जाने की बात कही।

शीघ्र आयोजित करें सतर्कता समिति की बैठक

हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिशेष और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय बैठक के संबंध में एसडीएम कटनी एवं बहोरीबंद द्वारा बैठक आयोजित नहीं किये जाने पर शीघ्र बैठक आयोजित कर जानकारी से आदिम जाति कल्याण विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

  सीमांकन कार्य नहीं करनें पर नोटिस जारी

ई- निविदा द्वारा आवंटित उत्खनन क्षेत्र में मेसर्स एस.एन.एस मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा अतिक्रमण कर अवैध उत्खनन करनें के मामले में आवंटित उत्खनी पट्टा क्षेत्र के निर्धारण के लिए सीमांकन करने के दिए निर्देश के बाद भी सीमांकन कार्य नही कराये जाने पर खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा को नोटिस जारी करनें के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिए। 

         अवैध फैक्ट्रियों पर करें कार्यवाही

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल से जारी जल अधिनियम 1974 तथा वायु अधिनियम 1981, पर्यावरण अधिनियम 1986 के तहत नयमों व प्रावधाानों का पालन नहीं करनें वाली जिले में संचालित अवैध फैक्ट्रियों की जांच कर शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रदूषण अधिकारी को दिए।

जर्जर शाला भवन एवं आंगनबाड़ी की समीक्षा

जिले में संचालित जर्जर शाला भवनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी डी.पीसी डेहरिया से ली जाकर जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने हेतु किये जा रहे कार्य में गति लानें के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद नें समस्त विभागीय अधिकारियों को जर्जर भवनों के डिस्मेंटल किये जाने के संबंध में उसकी उपयोगिता की स्थिति एवं पुरातत्व के महत्व की जानकारी से भी अवगत कराने के निर्देश दिए। 

   पौधारोपण की फोटो पोर्टल में करें अपलोड

जिले में चल रहे पौधारोपण अभियान की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण कार्य में गति प्रदान करने तथा पौधारोपण पश्चात फोटो वायुदूत अंकुर एप में अपलोड करने के निर्देश पीओ मनरेगा और वन विभाग को दिए।

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक के दौरान भूमि विनियमन के प्रकरणों की समीक्षा कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रकरणों को तैयार करनें, अमृत 2.0 की समीक्षा कर आयुक्त नगर निगम एवं बरही सीएमओ को शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने, कस्तूरबा छात्रावास हेतु भूमि का चयन करने, सीईओ विजयराघवगढ़ को आंगबाड़ी हैंण्डओवर की कार्यवाही शीध्रता से करनें सहित लंबित न्यायालयीन प्रकरणों सहित अन्य विभागीय योजनाओं एवं कार्याे की समीक्षा की जाकर आवश्यक निर्देश दिए गए।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post