जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के 9 अस्थाई शिविरों में तीन शिफ्ट में संलग्न किये गए 27 कर्मचारी

 जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के 9 अस्थाई शिविरों में तीन शिफ्ट में संलग्न किये गए 27 कर्मचारी

कटनी:-विकासखंड ढीमरखेड़ा के अंतर्गत अतिवृष्टि हाने से बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के कारण  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के निर्देशन में 9 अस्थाई शिविरों का संचालन किया जा रहा है।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर शिविर प्रभारी के सहयोग हेतु 27 अधिकारी- कर्मचारियों की सह- प्रभारी के रूप में तीन शिफ्ट मे तत्काल प्रभाव से डियूटी लगाई जाकर समस्त शिविर सह प्रभारियों को प्रभारी उपखण्ड शिविर प्रभारी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं उपखंड मजिस्ट्रेट को शिविर के संबंध मे समय- सीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया गया है।

अपर कलेक्टर साधना परस्ते द्वारा जारी आदेशानुसार राहत शिविर स्थल चौरसिया मंगल भवन उमरिया पान, महाविद्यालय भवन ढीमरखेड़ा पंचायत भवन घुघरा, माध्यमिक शाला पिपरिया शुक्ल, पशु औषधालय सिलौंडी, पंचाय भवन ठिर्री, प्राथमिक शाला बनहरी, माध्यमिक शाला घाना  तथा प्राथमिक शाला सुनारखेडा में तीन तीन अधिकारी कर्मचारी कुल 27 अधिकारी कर्मचारी की तीन शिफ्ट में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक डयूटी लगाई गई है।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post