लायंस क्लब संघमित्रा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।

 लायंस क्लब संघमित्रा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।

विदिशा:-लायंस  क्लब संघमित्रा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें सविता कटारे अध्यक्ष, कमला चतुर्वेदी सचिव एवं सुलेखा दांगी को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई एवं प्रथम पुरुष के रूप में राजेंद्र कटारे ने सदस्यता ग्रहण की                      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अतुल शाह एवं शपथ विधि अधिकारी  श्री कमल भंडारी जी उपस्थित थे दीप प्रज्वल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई समस्त अतिथियों ने नवीन पदाधिकारी को समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य करने का आवाहन किया कार्यक्रम का संचालन शशि अग्रवाल एवं आभार सुलेखा डांगी ने किया                इस अवसर पर संध्या शिलाकरी राजेश येजैन सोनम शर्मा महेश मालवीय रवि उपाध्याय घनश्याम दास अग्रवाल सहित समस्त क्लब सदस्य मौजूद रहे


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post