शासकीय, अशासकीय गौशालाओं, गौवंश हेतु चरनोई भूमि का चिन्हांकन एवं अतिक्रमण मुक्त कर आरक्षण करने के निर्देश

 शासकीय, अशासकीय गौशालाओं, गौवंश हेतु चरनोई भूमि का चिन्हांकन एवं अतिक्रमण मुक्त कर आरक्षण करने के निर्देश

कटनी:-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भोपाल में आयोजित निराश्रित गौवंश एवं गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन पर हितधारकों की एक दिवसीय कार्यशाला गौ रक्षा संवाद में प्रदेश में चरनोई भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध में घोषणा की गयी है।उक्त घोषणा के अनुपालन मे कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अवि प्रसाद ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग कटनी, बोहोरीबंद, ढीमरखेड़ा एवं विजयराघवगढ़ को अनुभाग अंतर्गत आने वाले ग्रामों में मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड अंतर्गत पंजीकृत गौशालायें में उपलब्ध कुल चरनोई भूमि में से शासकीय, अशासकीय गौशाला, गौवंश चराई हेतु उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने ऐसी चिन्हित चरनोई भूमि को आवश्यकतानुसार अतिक्रमण मुक्त कर शासकीय, अशासकीय गौशाला, गौवंश चराई हेतु आरक्षित करनें हेतु कार्यवाही कर कृत कार्यवाही की प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कटनी जिले के जिन ग्रामों में मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड अंतर्गत पंजीकृत गौशालायें स्थापित हैं, इन ग्रामों में प्राथमिकता से ग्राम में उपलब्ध कुल चरनोई भूमि में से शासकीय, अशासकीय गौशाला, गोवंश चराई हेतु उपयुक्त भूमि का चिन्होंकन करने तथा ऐसी उपयुक्त भूमि का चिन्होंकन की कार्यवाही के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव, पटवारी,राजस्व अधिकारी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रतिनिधि एवं गौशाला समिति के संयुक्त दल को भी सम्मिलित करने के निर्देश दिए है।कलेक्टर श्री प्रसाद ने ऐसी चिन्हित चरनोई भूमि को आवश्यकतानुसार अतिक्रमण मुक्त कर शासकीय, अशासकीय गौशाला,गौवंश चराई हेतु आरक्षित करने की कार्यवाही कर आरक्षित भूमि पर चरागाह विकास हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अथवा भारत सरकार पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत वन, गैर-वन शासकीय भूमि पर चरागाह के संबंध में जारी पत्र अनुसार परियोजना तैयार कर करते हुए मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार मार्च 2025 तक गौवंश रक्षा वर्ष मनाने हेतु निर्देशित किया है।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post