कलेक्टर श्री वैद्य सहित अन्य ने पौधरोपण में सहभागिता निभाई

 कलेक्टर श्री वैद्य सहित अन्य ने पौधरोपण में सहभागिता निभाई

कलेक्टर बंगले पर आम, जामुन, कटहल और नींबू के 50 से अधिक पौधे रोपे

विदिशा:-विदिशा जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान का क्रियान्वयन जारी है। इस अभियान के तहत हर रोज नित नवाचार किये जा रहे हैं। आज कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के नेतृत्व में कलेक्टर बंगले पर वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कलेक्टर बंगला परिसर में आम, जामुन, आंवला, कटहल और नींबू सहित अन्य प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे रोपित किये हैं। पौधरोपण कार्य में कलेक्टर बंगला में पदस्थ कर्मचारियों ने भी सहभागिता निभाई है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक केएल व्यास सहित अन्य अधिकारियों ने भी पौधारोपण में सहभागिता निभाई। 

   कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान आम का पौधा रोपित कर मौके पर ही वायुदूत ऐप पर पौधारोपण की फोटो अपलोड की है। उन्होंने सभी को यह संदेश भी दिया है कि पौधरोपण अभियान में सहभागी बने और अधिक से अधिक पौधे लगाएं। पर्यावरण के लिए इस कार्य में सहभागी बनने की उन्होंने अपील की है उन्होंने पौधारोपण की सेल्फी खींचकर वायुदूत ऐप पर अपलोड करने का आव्हान भी किया है। 


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post