जल निकासी की व्यवस्थाएं क्रियान्वित करें-कलेक्टर श्री वैद्य
विदिशा:-कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने सोमवार को विदिशा शहर क्षेत्र में वर्षारूपी भराव जल की निकासी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने जल भराव क्षेत्र मेडीकल काॅलेज के बाजू से कलेक्टेªट पहुंच मार्ग तथा स्टेडियम से मेडिकल तिराहा पहुंच मार्ग के मध्य स्थित शासकीय अग्रणी कन्या महाविद्यालय, बीज निगम, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्षेत्र का जायजा लिया और जल निकासी के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में विभागो के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों को स्कूल तक पहुंचने के मार्ग में दिक्कते आ रही है तो वैकल्पिक मार्ग काॅलेज अथवा छात्रावास के रास्ते से बनाया जाए। उन्होंने जल निकासी के लिए ठोस कदम उठाने, साफ सफाई कराने सहित अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने सीएमएचओ कार्यालय व समीपवर्ती काॅलोनियों का भी भ्रमण कर जल भराव क्षेत्रों का जायजा लेते हुए संबंधितों को निर्देश्ति किया है कि जल निकासी के प्रबंध किए जाएं ताकि दुबारा वर्षारूपी जल का ठहराव ना हो सकें। इस दौरान कालोनी के रहवासियों द्वारा मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। निरीक्षण भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर विनीत तिवारी, एसडीएम क्षितिज शर्मा, तहसीलदार डाॅ अमित सिंह के अलावा रेल्वे, लोक निर्माण, नगरपालिका सहित अन्य विभागो के अधिकारी व कर्मचारी साथ मौजूद रहें।