ढीमरखेड़ा के राहत शिविरों मे त्वरित सहायता उपलब्ध कराने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
राहत शिविरों मे भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की प्रतिपूर्ति की रिपोर्टिंग हेतु 7 जिला अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
कटनी:-कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत विगत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण कई ग्रामों में सामान्य जीवन अस्त व्यवस्त होनें की वजह से राहत शिविरों मे ठहराए गए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को शिविरों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने तथा विभागीय समन्वय हेतु विवेक कुमार गुप्ता डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा जिला प्रबंधक लोक सेवा को नियुक्त किया है।
अपर कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के समन्वय से शिविरों मे भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की प्रतिपूर्ति की रिपोर्टिंग का दायित्व 7 जिला अधिकारियों को सौंपा जाकर ढीमरखेड़ा क्षेत्र मे अपने विभागीय आपदा प्रबंधन कार्याे के निष्पादन के साथ शिविर स्थलों का भ्रमण कर निर्धारित प्रारूप मे रिपोर्ट प्रातः 12 बजे एवं रात्रि 8 बजे जिला बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम मे प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इन्हे सौंपा दायित्व
अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार कालू सिंह डामोर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यात्रिकी विभाग को पंचायत भवन घुघरा माध्यमिक शाला पिपरिया शुक्ल, राजयश वर्धन कुरील सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग को माध्यमिक शाला घाना एवं सुनारखेडा़, सज्जन सिंह परिहार जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को पंचायत भवन ठिर्री शांति नगर, नयन सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विभाग को महाविद्यालय ढीमरखेड़ा, के.एल. शर्मा जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन को चौरसिया मंगल भवन उमरियापान, डॉ आर.के. सिंह उपसंचालक पशुपालन विभाग कटनी को पशु औषधालय सिलौंड़ी तथा आशीष वर्मा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कटनी को प्रारंभिक शाला बनहरी का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं की प्रतिपूर्ति कराते हुए रिर्पाेटिंग करनें हेतु निर्देशित किया गया है।