शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ
कटनी:-संचालक कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश जबलपुर के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 हेतु सभी शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ है।
शासकीय आईटीआई कटनी के नोडल प्राचार्य ने बताया की इच्छुक प्रशिक्षणार्थी प्रवेश हेतु पंजीयन उपरांत अपनी च्वाईस फिलिंग एवं मेरिट के आधार पर किसी भी प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश हेतु अपना आवेदन एवं मूल दस्तावेज के साथ अपनी किसी भी नजदीकी शासकीय आईटीआई में उपस्थित होकर अपने प्रवेश संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन स्वयं करा सकते है।
प्राचार्य आईटीआई द्वारा बताया गया की किसी भी शासकीय एवं प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक प्रशिक्षणार्थी द्वारा मूल दस्तावेज जमा किए जाने पर वे स्वयं इसके जवाबदार होंगे। इसके साथ ही आपने प्रवेश लेने से पहले प्राइवेट आईटीआई में फीस के संबंध में भी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर संतुष्ट होने के उपरांत ही प्रवेश लेने की बात कही गई है।