अति वर्षा बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारी विफल : कांग्रेस
मुख्यमंत्री से कटनी का दौरा करने का आग्रह
शुक्ला पिपरिया गांव बाढ़ से डूबा
सर्वे कराकर मुआवजा की मांग
कटनी:-बरसात के पूर्व मध्य प्रदेश शासन की तरफ से कटनी जिले में शासन प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ से निपटने की तैयारी की पोल खुल गई जब गत दो दिवस से कटनी जिले में लगातार बारिश हो रही है ढीमरखेड़ा के कई गांव डूब गए हैं शुक्ल पिपरिया की हालत बेहद खराब
कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कटनी जिले में बाढ़ से निपटने की कोई तैयारी नहीं थी ग्रामीण क्षेत्रों में राहत कैंप चिन्हित नहीं किए गए थे स्कूलों के प्रांगण में पानी भरा हुआ है पूरा कटनी जलमग्न हुआ ग्रामीण क्षेत्र में लाइट नहीं है
भाजपा राज के वादे खोखले साबित हुए ,बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद करें प्रशासन अति वर्षा बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारी विफल
कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को पत्र लिखकर कटनी जिले का दौरा करने का आग्रह किया है आज पदभार ग्रहण कर रहे कलेक्टर दिलीप यादव से आग्रह है बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए तत्काल कदम उठाएं जाये ग्राम पंचायत को सहायता करने की दिशा निर्देश हो
अति वर्षा से कटनी जिले में अत्यधिक मकान का नुकसान हुआ है गरीबों के मकान गिर गए हैं कलेक्टर कटनी से आग्रह की सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए