जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण

 जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण

विदिशा:-जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजनों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं का समाधान शीघ्र हो रहा है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य स्वयं आवेदकों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निदान करा रहे हैं। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के समक्ष आज जनसुनवाई कार्यक्रम में 105 आवेदकों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। मौके पर 79 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष लंबित आवेदनों का समय सीमा में निराकृत कर की गई कार्यवाही की समुचित जानकारी जन अकांक्षा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश उल्लेखित विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं।

  कलेक्ट्रेट के भू-तल स्थित सभागार में आयोजित की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर व्दय विनित तिवारी और शशि मिश्रा,उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा, विनिता तिवारी डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया समेत विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने पंक्तिबद्ध रो में बैठकर आवेदकों से आवेदन प्राप्ति उपरांत निराकरण की पहल की गई है।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post