एस डी एम ने किया नटेरन छात्रावास का निरीक्षण ।

 एस डी एम  ने किया नटेरन छात्रावास का निरीक्षण ।

छात्रावास में मिली अव्यबस्थाएं
जूनियर छात्रावास में नदारद थे अधीक्षक।

विदिशा:-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नटेरन के द्वारा शासकीय जूनियर बालक छात्रावास नटेरन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें अधीक्षक मालम सिंह जाटव अनुपस्थित पाए गए एवं भवन सीलिंग का प्लास्टर टपक रहा है एवं शौचालय के गेट सड़े हुए हैं भवन में 50 बच्चों के  रहने की व्यवस्था हे लेकिन छात्रावास में 50 पलंग तक नही हे,अधीक्षक के ध्यान न देने की बजह से बच्चे भी कम ही है छात्रावास के छात्र स्वम भवन के सामने सड़क के पास लगे हैंडपंप से स्वयं पानी भरकर अपने काम करते हैं 

एस डी एम अजय प्रताप सिंह ने बताया की आज छात्रावास का निरीक्षण किया भवन का भी निरीक्षण किया जिसके सुधार के निर्देश दे दिए हैं एवम कमियों को लेकर जूनियर छात्रा वास के अधीक्षक को नोटिस दिया जा रहा हे


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post