खेत में लगे आम के पेड़ पर फांसी के फन्दे मैं लटका मिला युवक का शव।
कटनी:-उमरिया पान के समीपि ग्राम धौरेसर मैं खेत मैं लगे आम के पेढ़ पर फांसी का फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार दिनेश कुशवाहा उम्र 33 वर्ष गुरुवार की रात घर में परिवार के साथ भोजन करके सोया हुआ था।लगभग 4:00 बजे ज़ब परिजन जागे तो देखा तो दिनेश घर पर नहीं था। एवं घर का दरवाजा खुला हुए था परिजनों ने सोचा कहीं सुबह से घूमने गया होगा। लेकिन जब दिनेश बहुत देर तक नहीं आया तो परिजनों ने दिनेश को ढूंढ़ना शुरू कर दिया लेकिन दिनेश कहीं पर भी नहीं मिला की तभी मृतक दिनेश कुशवाहा का ड्राइवर खेत की ओर उसे देखने के लिए गया गया।तो उसने देखा कि खेत में लगे आम के पेढ़ पर दिनेश फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।ड्राइवर ने तत्काल मृतक के भाई को फोन लगा कर जानकारी दी। जानकारी लगते ही परिवार के सभी लोग एवं गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे व युवक को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।कि अभी रात में तो अच्छा खाना-पीना खाकर परिवार वालों के साथ सोया और सुबह अचानक क्या हो गया मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं दो बेटे एक की उम्र लगभग 8 वर्ष और एक बेटे की उम्र लगभग 5 वर्ष एवं एक बेटी जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष है ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उमरिया पान थाना को दी
उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने तत्काल स्टॉप को मौके पर भेज कर शव को फंदे से उतरवा कर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है आखिर युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच बारीकी से थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है।