जिलें में मोहर्रम के दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा पुलिस बल की ब्रिफिंग

जिलें में मोहर्रम के दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा पुलिस बल की ब्रिफिंग

मोहर्रम के दौरान सीसीटीवी कैमरों तथा वीडियो कैमरों के माध्यम से निगरानी

कटनी:-पुलिस की टेक्निकल टीम की सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी। आपत्तिजनक पोस्ट करने, फॉरवर्ड/लाइक करने वाले तत्वों पर की जाएगी सख़्त कार्यवाही।
जिले भर में लगाए गए पुलिस के फिक्स पिकेट्स। सभी थाना क्षेत्रों पुलिस की मोबाइल एवं बाइक पार्टी करेंगी सतत पेट्रोलिंग।
मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत् रखते हुए आज दिनांक 16.07.2024 को पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा थाना कोतवाली परिसर में पुलिस बल की ब्रिफिंग की जाकर मोहर्रम के दौरान पुलिस बल को अपनी डयूटी को मुस्तैदी के साथ करने एवं आमजनता से सद्व्यवहार करने संबंधी समझाईश दी गई।

              कटनी पुलिस की अपील

 जिला पुलिस कटनी द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।

             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post