समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने की शासकीय योजनाओं और विभागीय कार्याे की समीक्षा

 समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने की शासकीय योजनाओं और विभागीय कार्याे की समीक्षा

आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम में लक्षित प्रगति कम होने पर बीएमओ रीठी को नोटिस जारी करनें के निर्देश

कटनी:-एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत जिले में आयोजित हो रहे पौधारोपण कार्य में गति लावें तथा रोपे गए पौधे को अंकुर एप में जरूर अपलोड करें । यह निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद नें सोमवार को आयोजित समय- सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत चयनित संकेतकों की प्रगति की समीक्षा विकासखंडवार की जाकर 20 प्रतिशत से कम प्रगति पाये जाने पर बीएम ओ रीठी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। समय -सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने शासकीय योजनाओं एवं  विभागीय कार्याे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शासन मंशानुरूप निर्धारित समयावधि में योजनाओं के क्रियान्वयन की हिदायत अधिकारियों को दी।

बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, एस.डीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, एसडीएम ढीमरखेड़ा, विंकी सिंहमारे उईके और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह सहित विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।

लंबित न्यायालयीन प्रकरणों में प्रस्तुत करें जवाबदावा

बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने उच्च न्यायालय में लंबित लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के  अवमानना के प्रकरणों, राजस्व विभाग के स्थापना के  प्रकरणों तथा अन्य विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

                 आंगनबाड़ी करें शिफ्ट

जिले में अधूरे 84 आंगनबाड़ी निर्माण कायो में से पूर्ण किये जा चुके आंगनबाड़ी निर्माण कार्याे एवं उनके हैण्ड ओवर एवं टेकओवर की प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान सप्ताहिक प्रगति एवं हैंडओव्हर की गई आंगनबाडियों की जानकारी लेते हुए उनमें शीध्र ही आंगनबाड़ी शिफ्ट करने की कार्यवाही कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह को दिए।

   ऑप्टिकल फाइवर केबल की दें जानकारी

जिले के ग्रामीण अंचलों में शासकीय संस्थाओं को ऑप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से जोड़ने से बीएसएनएल विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी चाहे जाने पर बताया गया कि प्रथम फेज के तहत अभी तक कटनी एवं रीठी में कार्यवाही की गई है। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अन्य ग्रामीण अंचलों में भी कार्यवाही प्रारंभ करने तथा सूची प्रदान करने तथा उक्त कार्यवाही हेतु के निर्देश उपस्थित बी.एस.एन.एल प्रतिनिधि को दिए गए।

    दुकान विहीन राशन दुकानों की करें जांच

कलेक्टर श्री प्रसाद नें प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजनांतर्गत के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण की कार्यवाही हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को ग्रामों में दुकान विहीन राशन दुकानों की जांच करते हुए योजना के तहत नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्टरअवि प्रसाद ने बैठक के दौरान पीएम जनमन योजना की समीक्षा की जाकर लंबित 17 हितग्राहियों के ई-के.वाय.सी कार्य तथा 3 हितग्राहियों के आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही हेतु ई-गवर्नेंस अधिकारी सौरभ नामदेव एवं जिला संयोजक आदिम जाति पूजा द्विवेदी को निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत वर्ष 2022-23 मे चयनित 619 ग्रामों की व्ही.डी.पी बनाये जाने की कार्यवाही करनें तथा इस हेतु शीघ्र ही बैठक आयोजित करने के निर्देश जिला संयोजक आदिम जाति को दिए गए।

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले में खाद्यान के उठाव एवं आवंटन की समीक्षा की जाकर कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 20 जुलाई को अन्न दूत योजना की बैठक आयोजित करने के निर्देश डीएम नान को दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला स्तरीय दूरभाष समिति द्वारा कॉल बिफोर यू डिंग के उपयोग हेतु जिले में की गई कार्यवाही की जानकारी ई गवर्नेंस जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव से ली जाकर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को चयनित करते हुए कार्यवाही प्रारंभ करने सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा कर समय -सीमा में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post