विधायक और कलेक्टर ने पौधरोपण में सहभागिता निभाई
जिला खेल स्टेडियम परिसर में 100 से अधिक पौधे रोपे
विदिशा:-विदिशा जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शासकीय कार्यालयों के परिसरों सहित अन्य स्थलों पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में आज विदिशा के जिला खेल स्टेडियम परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर 100 से अधिक पौधे लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम में विदिशा विधायक मुकेश टंडन, राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं अधिकारी, कर्मचारियों, नगर के गणमन नागरिकों, खिलाड़ियों तथा बेतवा उत्थान समिति के सदस्य गणों ने पौधा रोपण में सहभागिता निभाई है ।