मुख्यमंत्री को विधानसभावार पांच वर्षीय कार्यो की रूपरेखा से विधायको ने अवगत कराया
विदिशा:-मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने गुरूवार को भोपाल एवं नर्मदापुरम् संभाग के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के विधायकगणो की संभागवार बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) भोपाल में आयोजित की गई थी। उक्त समीक्षा बैठक में दोनो संभाग आयुक्त व जिलो के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षको से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया है।
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा आयोजित इस समीक्षा बैठक में विदिशा विधायक मुकेश टण्डन ने विदिशा शहर को हलाली डेम से पेयजल की आपूर्ति हो रही है इस डेम में भेापाल सहित अन्य शहरो का दूषित जल भण्डारित हो रहा है अतः विदिशा नगरवासियों के लिए शुद्ध जल आपूर्ति के लिए माॅ नर्मदा नदी से पेयजल सप्लाई की आपूर्ति तथा विदिशा नवीन कृषि उपज मंडी प्रागंण में व्यापारियों द्वारा किसानो की उपज की तुलाई की जा रही है किन्तु भण्डारण कार्य व्यापारियों द्वारा पुरानी मंडी मंे किया जा रहा है जिससे किसानो को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड रहा है अतः व्यापारियों द्वारा भण्डारण की व्यवस्था नवीन कृषि उपज मंडी में ही की जाए।
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने ततसंबंध में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वस्तुस्थिति के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि भूमिदर में रियायत सहित अन्य सुविधाओं की आपूर्ति के संबंध में व्यापारियों द्वारा की जा रही मांगो से अवगत कराया है।
मुख्यमंत्री ने समाधान के लिए कृषि उपज मंडी के एमडी सहित अन्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। बैठक में शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा ने भी सुझावो का सांझा किया।
मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में लिए गए जनहितैषी निर्णयो के प्रति कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे ने उपरोक्त समीक्षा सुझाव बैठक में साधुवाद अभिव्यक्त किया है। विदिशा के एनआईसी व्हीसी कक्ष में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहें।