परिवहन एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही
कुठला थाना में खडे कराये गए वाहनों से वसूला गया 70 हजार रुपए का शमन शुल्क
कटनी:-परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु मंगलवार 2 जुलाई को राजस्व विभाग, परिवहन विभाग एवं खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चाका बाईपास पर ओव्हर लोड परिवहन पाए जाने पर पुलिस अभिरक्षा मे खडे कराए गए दो वाहनों से कुल 70 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है।परिवहन कार्यालय द्वारा उपरोक्त वाहनों पर परिवहन नियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए क्रमांक क्रमांक एचआर 46 जी 2379 से 34 हजार रूपये तथा वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडसी 2880 से 36 हजार रुपये का शमन शुल्क जमा कराया गया है।कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु मंगलवार 2 जुलाई को राजस्व विभाग, परिवहन विभाग एवं खनिज एवं पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा चाका बायपास में अवैध परिवहन पाये जाने पर 7 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ओव्हर लोड पाये जाने पर दो वाहनों को पुलिस अभिरक्षा मैं पुलिस थाना कुठला में खड़ा गया था।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा, परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा की मौजूदगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।