गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विद्यासागर सेवाश्रम समिति गौशाला सम्मेदगिरी गोसलपुर में "गौ रोटी रथ" का शुभारंभ
सिहोरा:-माननीय संतोष बरकड़े विधायक सिहोरा के कर कमलों से हुआ। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जैन जी ने बताया कि इस गौशाला में 300 की संख्या में गौवंश है जिसमे ज्यादातर इस नेशनल हाईवे में एक्सीडेंट हुए एक्सीडेंटल गौवंश है और यह भी बताया कि गौ रोटी रथ प्रत्येक दिन गोसलपुर एवम गोसलपुर के 10 किलोमीटर तक के दायरे के हर घर से कम से कम एक रोटी का संग्रह करेगा,जिससे गौशाला में रह रहे गौवंश को संपूर्ण आहार प्राप्त होगा।जिससे सही मायने में गौ सेवा होगी।और हर उस परिवार का पुण्य उदय होगा जो इस अभियान मैं अपनी सहयोगिता प्रदान करेंगे।
"गौ रोटी रथ" अशोका इंडिया कारपोरेशन गोसलपुर एवं अहिंशा रोड लाईनस गोसलपुर के सौजन्य से समिति को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में भाजयुमो अध्यक्ष राजमणि सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल, जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत, गौशाला समिति के अध्यक्ष शैलेश जैन(मिंकू),उपाध्यक्ष विमल जैन, पूर्व अध्यक्ष अरुण जैन, महामंत्री इंजी. सुनील जैन , कोषाध्यक्ष डॉ सुनील डेढीया, अंकुर जैन,यतेन्द्र जैन, प्रवीण जैन , अमित जैन, संदीप जैन ,धर्मेंद्र जैन,आकाश जैन, शुभम जैन के साथ साथ संजय सेंगर, केके दुबे,राजा सोनी, बहादुर सिंह,भगवान सिंह,प्रकाश पालीवाल आदि उपस्थित थे।