कलेक्टर वैद्य ने सीएम राइज स्कूलों के निर्माण कार्यों की किया समीक्षा

 कलेक्टर  वैद्य ने सीएम राइज स्कूलों के निर्माण कार्यों की किया समीक्षा

शैक्षणिक गुणवत्ता व उपस्थिति पर जोर दंे- संचालक  कुशवाहा

विदिशा:-कलेक्टर  बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले के सीएम राइज स्कूलों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में आठ सीएम राइज स्कूल भवनों का निर्माण किया जाना है। शासन के इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए की सख्त हिदायत दी है।

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा जिन विकास खंडों में स्कूल भवन हेतु अब तक भूमि चिन्हांकन एवं आवंटन की कार्यवाही नहीं हुई है तो उसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में विदिशा एवं नवीन स्वीकृत गुलाबगंज में हो रही विलंबता पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विदिशा के लिए जो भूमि चिन्हित की गई का मौका मुआयना किया गया है। अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराए जाएं।

गौरतलब हो कि जिले के पांच सीएम राइज स्कूल भवनों क्रमशः नटेरन, कुरवाई, लटेरी, बासौदा, ग्यारसपुर में निर्माण कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं जबकि विदिशा, सिरोंज एवं गुलाबगंज में अप्रारंभ हैं वहीं पांचों निर्माण ऐजेंसी बीडीएस के द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं। इन कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार कि कोताही नहीं बरती जाए इसके लिए सतत् निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक डी एस कुशवाहा ने कहा कि भवन के साथ साथ शिक्षा की गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। उन्होंने भ्रमण के दौरान पाई गई अव्यास्थाओं पर खिन्नता प्रकट करते हुए बताया कि सीएम राइज स्कूलों के विद्यार्थी शत-प्रतिशत उत्तीर्ण नहीं होना। यह सोचनीय परिस्थितियों को रेखांकित कर रहा है। इसी प्रकार गंजबासौदा एवं नटेरन में निरीक्षण के दौरान बच्चों की स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं पाईं गईं हैं। उन्होंने अधीनस्थ स्टाफ को अतिरिक्त मेहनत करने पर बल दिया है। ताकि सीएम राईज स्कूल स्कूली शैक्षणिक क्षेत्रों में सर्वोच्च गुणवत्ता को रेखांकित कर सके।  

कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में शुक्रवार की सांयकाल सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी राम कुमार ठाकुर सहित निर्माण ऐजेंसी व स्कूलों में प्राचार्य मौजूद रहे। बैठक का संचालक व आभार उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के प्राचार्य के सिंह के द्वारा अभिव्यक्त किया गया है।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post