बजट में सिहोरा जिला की आश लगाए सिहोरा वासियों को मिली निराशा,
सरकार पर लगाया चुनाव जीतने झूठे वादे का आरोप
सिहोरा - विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के दिग्गज नेताओं के द्वारा सिहोरा को जिला बनाए जाने की की गई सार्वजनिक घोषणाओं से सिहोरा वासियों को आशा थी कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार अपने वादे पर अमल करते हुए सिहोरा को जिला बनाए जाने का प्रस्ताव अपने बजट में शामिल करेगी। परंतु कल पेश हुए बजट में सिहोरा जिला ना होने से सिहोरा वासियों में गहरा आक्रोश है।
इस संबंध में लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के दिग्गज नेताओं प्रहलाद पटेल,स्मृति ईरानी,शिवराज सिंह चौहान और विजयी होने वाले प्रत्याशी संतोष बरकड़े द्वारा सिहोरा को जिला बनाए जाने का वादा किया गया था परंतु प्रस्तुत मध्य प्रदेश के बजट में इसके लिए प्रावधान न होने से सिहोरा वासी स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। समिति के संतोष पांडे, अनिल जैन ,कृष्ण कुमार कुररिया, विकास दुबे,सुशील जैन,मोहन सोंधिया,वीरेंद्र दुबे,अनिल विश्वकर्मा,रामलाल साहू,गुड्डू कटैहा आदि ने बजट में सिहोरा जिला शामिल न करने को सरकार की वादा खिलाफी करार दिया है और कहा है कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सिहोरा विधानसभा को जीतने के लिए झूठे वादे का सहारा लिया गया था ।समिति के प्रकाश मिश्रा, राम जी शुक्ला, नत्थू पटेल, एमडी गौतम,नंद कुमार परोहा, सचिन पांडे, प्रदीप दुबे आदि ने सिहोरा जिला विषय को बजट में शामिल न करने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।समिति ने घोषणा कि जल्द ही सिहोरा में प्रबुद्ध जनों की सार्वजनिक बैठक आयोजित कर आगामी आंदोलन की रणनीति घोषित की जावेगी।