समय पर नहीं खुलता कटनी जेल का मुलाकात गेट
कटनी:-जिला कारागार एवं किसी भी कारागार में कैदियों से मुलाकात का समय सुबह 8:30 बजे से रखा गया है जिसमें सुबह 8:30 बजे से मुलाकात का गेट नियम अनुसार खोल जाना चाहिए लेकिन केंद्रीय जेल कटनी में नियमों को दरकिनार रखते हुए मुलाकात का गेट समय पर नहीं खोला जाता है जिससे कैदियों से मिलने आए परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कारागार कटनी में कैदियों से मिलने वाला मुलाकात गेट 10:00 बजे खोला जाता है जिससे कैदियों से मिलने वाले परिजनों एवं आगंतुकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और देर से गेट खोलने के कारण भीड़ भाड़ की स्थिति निर्मित हो जाती है जिला कारागार कटनी में जिले के कोने-कोने से लोग मुलाकात के लिए पहुंचते हैं और जेल नियम अनुसार वह सुबह से ही कारागार के सामने पहुंच जाते हैं लेकिन मुलाकात गेट समय पर न खोलने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है और दूर दराज से आए लोग परेशान एवं निराशा की स्थिति में रहते हैं नाम अंकित करने की दशा में कैदियों से मिलने वाले परिजनों ने बताया कि जेल का मुलाकात गेट अगर समय पर खोले तो समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मुलाकात के लिए महिलाएं भी जाती हैं और उन्हें अधिक देर तक कारागार परिसर पर मजबूरन बैठना पड़ता है