नटेरन जनपद अध्यक्ष ने पंचायत मंत्री को अधिकर वृद्धि का एवम विकास कार्य के मांग पत्र सौंपे

 नटेरन जनपद अध्यक्ष ने पंचायत मंत्री को अधिकर वृद्धि का एवम विकास कार्य के मांग पत्र सौंपे

विदिशा:-पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने तीन दिवसीय आत्म निर्भर समृद्ध पंचायत मध्यप्रदेश 2024 कार्यशाला कुशा भाऊ ठाकरे इंटर नेशनल सेंटर हॉल भोपाल में संपन्न हुआ। प्रथम दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,जिला सी ई ओ ,जनपद सीईओ,दूसरे दिवस जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवम ट्रतीय दिवस जिला पंचायत सदस्यों की कार्यशाला का  आयोजन हुआ,जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष कार्यशाला में प्रदेश भर से लगभग अध्यक्ष सम्मिलित हुए पंचायत मंत्री दिन भर पूरे समय मौजूद रहे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल,राज्य मंत्री राधा ठाकुर,एवम ग्रामीण विकास से संबंधित अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।पंचायत एवम ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने सभी को अपने उद्वोदन में कहा कि जनपद अध्यक्ष की बगैर जानकारी के जनपद में कार्य न हों यह हम विश्वास दिलाते हैं,एवम कौन सी नस्ती आपके अनुमोदन हस्ताक्षर के बगैर ना जाबे मुझे 10 बिंदु में देवे एक सप्ताह में हम आपके हित में कुछ अच्छा फैसला लेंगे।और कहा की आप अपने कर्तव्य निभाए अधिकार तो आपको मिल ही जाएंगे नटेरन जनपद अध्यक्ष सहित लगभग 88 अध्यक्षों ने ऑनलाइन गूगल शीट के माध्यम से भी अपने अपने सुझाव प्रेषित किए थे,जिन्हे मंत्री प्रहलाद पटेल हाथ में लेकर बताए एवम 25 लाख तक की टी एस जो अभी जिले से होती है उसे जनपद का सहायक यंत्री ही करेगा एवम मनरेगा के रेशो में अभी जिला इकाई रहती है उसे भी जनपद स्तर पर कराने का प्रयास हम करेंगे।और कहा की जल्द ही आपके लिए हम एक पोर्टल खोल रहे हैं जिसमे आप अपने शिकायत,सुझाव हमे भेज सकते हैं। पंचायत मंत्री ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ ही भोजन भी किए।इस दौरान नटेरन जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी ने जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,जनपद सदस्यों के अधिकार बड़ाने हेतु मांगे गए सुझाव का मांग पत्र भी सौंपा,एवम नटेरन जनपद के विकास कार्यों हेतु भी पत्र दिया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल विदिशा जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी,उपाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ग्यारसपुर अध्यक्ष रजनी ब्रजेश लोधी,सिरोंज जनपद अध्यक्ष,नटेरन जनपद उपाध्यक्ष नीलेश किरार सहित प्रदेश भर के जनपद उपाध्यक्ष सम्मिलित हुए।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post