अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद नगतरा की पहाड़िया पर एवम नया गोला पर किया चारो तरफ अतिक्रमण

 अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद नगतरा की पहाड़िया पर एवम नया गोला पर किया चारो तरफ अतिक्रमण

जहां होना था ब्रक्षारोपण उस जगह पर भी तार फेंसिंग कर किया अतिक्रमण

पंचायत कई बार दे चुकी हे तहसीलदार को लिखित शिकायत

विदिशा:-लोगो को जहां शासकीय भूमि दिखी नहीं अतिक्रमण कर लेते हैं अतिक्रमण की वजह से ग्राम पंचायतों में शासकीय भवनों के लिय भी जगह नहीं बची है एवम मवेशियों के लिए भी चरने की जगह ग्रामीण नही बचने दे रहे हैं

प्रशासन की शिथिलता की बजह से अतिक्रमण कारियों के 

आज जहां भी लोगो को शासकीय जमीन दिखती है बही ग्रामीन अतिक्रमण कर लेते हैं।ग्राम नगतरा में पहाड़िया के चारों तरफ से अतिक्रमण हो रहा हे अब आलम यह हैं की पहाड़िया पर जाने वाले रास्ते पर तक अतिक्रमण किया जा रहा हैं।

नया गोला चौराहे पर भी अतिक्रमण की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हे चौराहे पर लोगो ने रास्ते पर ही गुमठी ठेले लगा लिए जिसकी वजह से चौराहे पर आने जाने वाले वाहन नहीं दिखते जिसकी बजह से दुर्घटना होती रहती हैं।नटेरन तहसीलदार को नयागोला एवम ग्राम नगतरा की पंचायते कई बार लिखित में दे चुकी हैं तहसीलदार मात्र नोटिस देकर औपचारिकता निभा लेते हैं और लगातार अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा हे इसके बाद भी प्रशासन की शिथिलता की बजह से आज तक अतिक्रमण नहीं हटा है 

ग्रामीणों ने बताया की ग्राम नगतरा में महिला पटवारी है जो कभी कभी ही आती है और आवश्यकता पड़ जाए तो मोबाइल तक नही उठाती हैं

जबकि सरकार द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व ही मुख्यालय पर रुकने के शख्त निर्देश दिए हैं।एवम बारिश में पटवारियों को भी अपने हल्के पर ही रुकने के निर्देश रहते हैं ग्राम नगतरा मुडरा शेरपूर पंचायत एवम नया गोला ग्राम पंचायत दिघौनी के अंतर्गत आता है  नगतरा सरपंच ने बताया की ग्रामीण वर्षो पुराने जिन्दमहाराज का स्थान है उस रास्ते पर तक चीरा तारफेनसिग कर ली है एवम पंचायत द्वारा पौधारोपण के लिए जो जगह चिन्हित की थी उस पर भी तार फेंसिंग कर ली,दिघोंनी सरपंच प्रतिनिधि धीरज सिंह रघुवंशी ने भी बताया की दो बार तहसीलदार  को पत्र दे चुके हैं।इन सरपंचों द्वारा दो तीन बार तहसीलदार को पंचायत के पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया हे।नया गोला पर अतिक्रमण की वजह से नाली निर्माण कार्य रुका हुआ है तो बही नगतरा की पहाड़ी जिन्दमहाराज पर जाने वाले रास्ते पर ब्रक्षारोपण की जगह पर ही अतिक्रमण कर लिया गया है।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post