नटेरन पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून के क्रियान्वयन के संबंध में थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विदिशा:-थाना परिसर नटेरन में नवीन आपराधिक कानूनों के बारे में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लाखन सिंह कुशवाह ,गंज बासौदा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस sdop मनोज मिश्रा ने
नवीन अपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम से विस्तारपूर्वक अवगत कराया, बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के बारे में समझाया। एवम नई धाराओं की जानकारी दी एवम कहा कि अब 15 वर्ष से छोटे बच्चे एबम 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग घर से ही ई एफ आई आर कर सकेंगे।कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने कहा कि अंग्रेजो के समय से कुछ कानून चल रहे थे उन्हें संशोधन जरूरी था।जनपद सीईओ जितेंद्र सिंह धाकरे, नायब तहसीलदार पीयूष जैन ,बीएमओ डॉ नीतू सिंह राय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सेन,लाखन कुशवाह,जनपद सदस्य,सरपंच एवम
रक्षा समिति से वीरेंद्र धाकड़ आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एवं स्थानीय महिलाएं , वरिष्ट नागरिक, शांति समीति के सदस्य, अध्यापकगण, प्रबुद्धजन, युवा, छात्र एवं पत्रकार बन्धुओं को एवं उपस्थित जनों से विचार विमर्श कर राष्ट्र गान के साथ उक्त कार्यक्रम का समापन कर थाना परिसर में गंज बासौदा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज मिश्रा,एवम जनप्रतिंनिधियो द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।