बेस्ट परफॉर्मर बनेंं शिक्षक- कलेक्टर श्री वैद्य

 बेस्ट परफॉर्मर बनेंं शिक्षक- कलेक्टर श्री वैद्य

विदिशा:-राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 की तैयारी के लिए आज रविंद्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम भवन विदिशा में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण हेतु आयोजित कार्यशाला 

में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने एनएसए 2024 के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। 

   कलेक्टर श्री वैद्यनाथ उक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया कि वह अपना बेस्ट परफॉर्मेंस छात्रों को देंं ताकि छात्र राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण की तैयारी में खुद को झोंक दें। रविवार एवं अवकाश दिवसों में भी घंटा दो घंटा के लिए शाला खोलेंं और छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करें जिससे समाज में इसका अच्छा संदेश जाएगा तथा एक आदर्श के रूप में आपकी स्वीकार्यता बढ़ेगी। 

   कलेक्टर श्री वैद्य ने इस बार जिले को टॉप 10 में लाने की अपील की। यह सर्वे प्रत्येक 3 वर्ष में देश के प्रत्येक जिले के चिन्हित शालाओं में किया जाता है। इस वर्ष नवंबर माह के द्वितीय सप्ताह में कक्षा तीन, छह और नवीं में अध्यनरत छात्रों पर यह सर्वे किया जाना है। इसके लिए योजना बद्ध रूप से जिले, ब्लॉक, क्लस्टर एवं शाला स्तर पर समुचित और समेकित प्रयास किए जाएं। सेमिनार में डीईओ, डाइट प्राचार्य, डीपीसी, समस्त एपुसी, समस्त डाइट के विकासखंड प्रभारी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी, समस्त जन शिक्षक एवं समस्त एस आरजी, डीआरजी मौजूद रहे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post